Delhi Blast News: दिल्ली में लाल किले के सामने कार में ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर के बारे में एक-एक कर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. यह पूरा मामला एक तरफ तो अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से जुड़ रहा है, वहीं इसकी जड़ें नूंह में भी जमीं हुई थीं. करीब पांच दिनों से नूंह में छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को दिनभर नूंह की हिदायत कॉलोनी में डेरा डाले पड़ी रही.