NDTV से बोलीं अफगानिस्तान के चैनल की न्यूज एंकर, ‘तालिबान ने मुझे ऑफिस आने से मना कर दिया’

  • 4:23
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2021
अफगानिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल की एंकर खदीजा अमीन ने NDTV से बात करते हुए कहा, मेरा मीटिंग था तालिबान के साथ, जब मैं ऑफिस गई तो उन्होंने मुझे लौटा दिया. मैंने वाट्सऐप ग्रुप पर मैसेज किया कि क्या मैं आ सकती हूं, तो उन्होंने कहा कि नहीं. यहां वूमेन का काम नहीं है. उन लोगों को घर पर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो तीन वेट कीजिए, फिर मैंने कहा कि ये संभव नहीं है. मैं उन लोगों से कुछ पूछना चाहती हूं, तो उन लोगों ने कहा कि आपको गेट पर भी इजाजत नहीं देंगे.”

संबंधित वीडियो