यूपी के जौनपुर में आख़िरी दौर में मतदान होना है. 2017 में यहां की 9 सीटों में 5 सीटें भाजपा ने जीती थीं , जौनपुर में अब तक प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अखिलेश यादव तक रैलियां कर चुके हैं. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने जानने की कोशिश की कि जौनपुर के लोगों के क्या मुद्दे हैं?