UP Assembly Elections 2027: विधानसभा में आज योगी आदित्यनाथ के बोलने का कोई कार्यक्रम नहीं था. लेकिन संभल में कुआँ से मूर्ति निकलने और विपक्ष के हंगामे के बाद प्लान बदल लिया..संभल के बहाने सीएम योगी ने चुनाव के लिए अपना एजेंडा तय कर दिया. वे फिर से जय श्री राम के नारे से अखिलेश यादव के PDA को फेल करना चाहते हैं. मुक़ाबला हिंदुत्व बनाम PDA बनाने की तैयारी है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ख़राब रहा. वोट जाति पर पड़े. इसीलिए योगी अब हिंदुत्व के शरण में हैं. पर क्या मंडल पर कमंडल भारी पड़ेगा ! बता रहे हैं पंकज झा