Rambhadracharya On I Love Muhammad: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बिजेथुआ महावीरन धाम में चल रही 9 दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दो बड़े मुद्दों पर अपनी राय दी। CJI पर जूता फेंकने की घटना को उन्होंने गलत ठहराया और कहा, "CJI पर हमला नहीं होना चाहिए था, जो हुआ गलत हुआ, लेकिन चीफ जस्टिस ने अपनी मर्यादाओं से हटकर ऐसा किया।" साथ ही, 'I Love Mohammad' विवाद के जवाब में 'I Love Mahadev' ट्रेंड की तारीफ की।