उत्तर प्रदेश में "I Love मोहम्मद" विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बरेली में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुआ बवाल अब मऊ तक पहुंच गया है। सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे, नारेबाजी हुई, पत्थरबाजी हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आखिर क्यों भड़क रही है भीड़? कौन इस आग में घी डाल रहा है? क्या इस विवाद से समाज में और गहरी खाई बन रही है? पूरा सच और जमीनी रिपोर्ट देखिए इस वीडियो में