प्राइम टाइम : रवीश कुमार ने कहा - औसत काम टीवी की संस्‍कृति बन गया है

  • 9:43
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2019
NDTV के रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे सम्मान मिला. अमूमन सामाजिक कार्यों के लिए दिए जाने वाला ये पुरस्कार रवीश की सामाजिक पत्रकारिता को रेखांकित करता है. NDTV के लिए ये एक गौरव का दिन है. रवीश कुमार ने बहुत लंबा सफ़र तय किया है. बहुत नीचे से उन्होंने शुरुआत की और यहां तक पहुंचे हैं. इस मौके पर फेसबुक लाइव में रवीश कुमार ने अपने सहयोगियों के कई सवालों के जवाब भी दिए. रवीश कुमार ने बताया कि 'औसत काम आज टीवी की संस्‍कृति बन गया है और आप ऐसा कर आसानी से निकल सकते हैं. लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं है.'

संबंधित वीडियो