The आनंद कुमार Show में सुपर-30 के संस्थापक और शिक्षक आनंद कुमार ने सेहत के बारे में बात की. झांसी के डीएम रविंद्र कुमार सिंह से मिलवाया. रविंद्र कुमार सिंह दो-दो बार एवरेस्ट पर चढ़े मगर वह भी बचपन में बहुत कमजोर थे. रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कामयाबी के लिए सेहत कितनी जरूरी है.