PM Vidyalakshmi Scheme: अब पैसों की कमी के चलते देश के होनहार छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी. केंद्र सरकार ने छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है. कल केंद्रीय कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के माध्यम से सालाना देश के करीब 22 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा. हायर स्टडीज के लिए पैसे की दिक्कत नहीं होगी. यह योजना हर उस योग्य युवा को अच्छे कॉलेज में एडमिशन की गारंटी देगी, जो पैसे की कमी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते थे. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के जरिए योग्य छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा.सरकारी अधिसूचना के अनुसार, एक मिशन-उन्मुख दृष्टिकोण के माध्यम से, देश के टॉप 860 प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने वाले योग्य छात्रों को एजुकेशन लोन दिया जाएगा, जिससे सालाना 22 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे.