Artificial Intelligence In India: वडोदरा में टाटा-एयरबस की फैक्टरी, मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का एक नया उदाहरण बनने जा रही है... और भारत अब ऐसा एक ही नहीं तकनीक के तमाम क्षेत्रों में करने की तैयारी कर चुका है या करना शुरू कर दिया है... इनमें से इन दिनों सबसे ज़्यादा ज़िक्र जिन कुछ क्षेत्रों का है वो है एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर फील्ड का... भारत के लिए इसके लिए यही समय है, सही समय है... भारत ने नब्बे के दशक के अंत में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र जो महारत हासिल की थी उसी तरह इन दो क्षेत्रों में भी भारत महारत हासिल करने की ओर बढ़ चुका है... इन पर हम एक एक कर बात करेंगे... पहले बात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बौद्धिक क्षमता की... जिसके तहत मशीन को भी सोचने की क्षमता मिल जाती है...