Tesla Car Sales: टेस्ला कारें.....दुनियाभर में इनकी तूती बोलती थी...लेकिन अब टेस्ला की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है...इस साल पहली तिमाही में ही बिक्री में 13 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है...अन्य वजहों के अलावा इस गिरावट को ट्रंप और मस्क की दोस्ती से भी जोड़ कर देखा जा रहा है...जो यूरोपीय देश कभी अमेरिका के करीबी हुआ करते थे...वहां भी टेस्ल को अच्छा खासा झटका लगा है....यूरीप के कई देशों में टेस्ला की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है....सवाल ये है कि अब मस्क क्या करेंगे....