Allu Arjun Stampede Case: बड़े पर्दे पर भले ही पुष्पा-2 झंडे गाड़ रही हो, लेकिन अल्लू अर्जुन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन सुर्खियों में छाए हुए हैं. अल्लू अर्जुन के लिए परेशानी की बात ये भी है कि राज्य सरकार भी संध्या थिएटर भगदड़ मामले में कोई राहत देने के मूड में नहीं है. इसका अंदाजा सीएम रेवंत रेड्डी के हालिया बयान से भी हो जाएगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिल्कुल साफ लहजे में कह दिया है कि कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.