Allu Arjun Stampede Case: 'पुष्पा'.... नेता vs अभिनेता... । इस पूरे मामले ने सियासी रंग ले लिया है....। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आक्रामक मूड में हैं..। अल्लू अर्जुन के खिलाफ उनकी बयानबाजी.. सबके सामने है...। अल्लू अर्जुन के फेंस मुख्यमंत्री रेड्डी से खफा हैं... लेकिन सीएम अपने बयान पर कायम हैं.. मुख्यमंत्री का कहना है कि, हमें पीड़ित परिवार के बारे में सोचना होगा....। अल्लू अर्जुन सफाई भी दे चुके हैं.. उनसे सवाल जवाब भी हो चुके हैं...। बावजूद इसके इस मामले में अभिनेता को कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है... अल्लू अर्जुन को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस की बात नहीं सुनी, अल्लू अर्जुन की लापरवाही से ये घटना घटी। इस पूरे विवाद के बीच हमारे पांच सवाल है...