Bihar Elections 2025 First Phase Voting के बाद Tejashwi Yadav का पहला Interview |बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. जहां 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 64.66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो राज्य में ‘‘अब तक का सबसे ज्यादा'' मतदान प्रतिशत है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी 30-35 साल पुरानी बातें करते हैं लेकिन मोकामा में जो हाल ही में हुआ, उस पर चुप्पी साध लेते हैं. तेजस्वी ने एनसीआरबी डेटा का हवाला देते हुए कहा कि मोकामा में अपराध का स्तर काफी ऊंचा है और जनता अब बीजेपी के प्रोपेगेंडा को ‘बाय' (खरीद) नहीं करती.