Bihar Chunav में NDTV का EXCLUSIVE तड़का लगा है...NDTV के कैमरे पर पावर स्टार Pawan Singh, Asaduddin Owaisi, चिराग पासवान (Chirag Paswan) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) जैसे दिग्गज...खुलकर अपने दिल की बात कर रहे हैं...जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं...विरोधियों को कोस रहे हैं...लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव तो अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही आगबबूला हो जाते हैं...बिहार चुनाव के सियासी शनिवार में क्या-क्या हुआ...किसने क्या-क्या कहा...आइए विस्तार से जानते हैं.