राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जो आमंत्रण बनाया है, उसमें सभी कार्ड में एक ख़ास बारकोड भी दिया जा रहा है. हर कार्ड का अलग बारकोड बनाया गया है. आमंत्रण लेकर जो अतिथि राम जन्मभूमि परिसर आएंगे, उनके कार पास में दिए बारकोड को स्कैन किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को बार कोड से गेस्ट के विषय में सारी जानकारी भी मिल जाएगी और किसी का अनाधिकृत प्रवेश भी रोका जा सकेगा. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कार्ड दिखाते हुए बताया कि कार्ड के कवर पर सबसे ऊपर सूर्यवंश का निशान बनाया गया है. अंदर एक कार्ड में कार्यक्रम के समयसारणी की जानकारी है तो दूसरे कार्ड में भगवान राम के आंदोलन का ज़िक्र है. एक छोटी सी पुस्तिका भी कार्ड में दी जा रही है, जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन की प्रमुख हस्तियों की तस्वीरों के साथ जानकारी दी गई है.