Tahawwur Rana Extradition: देश का सबसे बड़ा गुनहगार आ रहा है! | Metro Nation @ 10

  • 17:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

Tahawwur Rana Extradition: इस वक्त ये शख़्स भारत आ रहे विमान में आ रहा है। 26 11 के आरोपी तहव्वुर राना को एनआईए के सात लोगों की टीम अपने साथ लेकर आ रही है। गुरुवार सुबह तक वो भारत में होगा। ये जांच एजेंसियों की एक बड़ी कामयाबी है | अमेरिका में छह साल चली क़ानूनी लड़ाई के बाद उसे भारत लाया जा सका है। 

संबंधित वीडियो