Navi Mumbai Fire News: Maharashtra के नवी मुंबई में देर रात एक ट्रक टर्मिनल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दूर तक इसकी लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि टर्मनल में खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान कुछ धमाके भी सुनाई दिए. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि अब तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. ये भी जानकारी सामने आई है कि जहां आग लगी वो एक MSRTC बस डिपो है, जिसे ट्रकों के अस्थायी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.