India vs England, 2nd Test Day 5 Updates: शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत है. भारत इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं जीता था. आकाश दीप के 6 विकटों के दम पर भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में सफल हुआ. आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. यह मैच कई मायनों में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. जिस तरह से गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, पहली पारी में जायसवाल और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक, बुमराह की गैरमौजूदगी में जिस तरह से आकाश दीप और सिराज ने पहली पारी में 10 विकेट झटके, दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक और फिर आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी, उसने फैंस का दिल जीत लिया. इस मुकाबले से पहले बुमराह के ना खेलने, प्लेइंग इलेवन में कुलदीप को शामिल ना करने को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन कप्तान गिल ने सभी को गलत साबित किया और भारत को उस मैदान पर जीत दिलाई, जहां भारत एक भी मुकाबला आज तक जीत नहीं पाया था.