Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर ने बिहार में भगवा-ए-हिंद की बात की. हिंदू राष्ट्र की बात की एक ऐसे राज्य में जहां सियासत जातियों के सांचे में बंटी हुई है. वहां भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है. क्या इस उदघोष के ज़रिए बाबा जातियों के सांचे को तोड़ पाएंगे. क्या बाबा का ये विचार वोट कि सियासत में जातियों के व्यवहार को बदल पाएगा. आप बाबा बागेश्वर को सुनिए और खुद तय कीजिए कि आखिर उनकी बातों के मायने क्या हैं.