गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस बार के मानसून में बारिश और बाढ़ के कारण 1900 लोगों की मौत हुई है. 22 राज्यों में 25 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. पटना में अधिकांश इलाकों से पानी निकल गया है लेकिन राजेंद नगर, पाटलिपुत्र कालोनी में पानी है. सात दिन हो गए मगर राजेंद्र नगर से पानी अभी तक नहीं निकला है. नाले का पानी मिल जाने के कारण पानी काला हो गया है और सड़ भी गया है.लोग कह रहे हैं कि कुछ कम तो हुआ है लेकिन अभी भी वे पानी में हैं.जबकि सरकार कह रही है कि बाहर से पंप मंगाकर पानी निकाल रही है फिर भी पानी घटा नहीं है.कच्चे घरों का ज्यादा नुकसान हुआ है. इस जलजमाव से सरकारी और निजी नुकसान कितना हुआ है, इसका मूल्याकंन बाकी है.ग़रीब लोगों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी, किसी को पता नहीं है. लोग खुद भी पानी निकालने में जुटे हैं.जलजमाव वाले इलाके में एटीएम बंद हैं. साफ पानी की आम लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है.गनीमत है कि बारिश रुकी हुई है वरना सारे बयानों के बाद भी पटना का चरमराया हुआ सिस्टम संभाल नहीं पाता.