Top News: Shimla Cloudburst | Uttarkashi Landslide | Patna Flood | UP Flood | Rahul Gandhi on Trump
Uttarkashi Rescue Op: उत्तरकाशी के धराली गांव में जिन्दगी की तलाश अब भी जारी. CM धामी बोले, काम तेजी से चल रहा है. NDTV पर देखिए रेस्क्यू की हर तस्वीर.
Shimla Cloudburst:हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में बादल फटने की खबर है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. खतरे को देखते हुए आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है.
Patna Flood: पटना के मरीन ड्राइव से सटे बिंद टोली इलाके में बारिश के बाद बाढ़ का पानी घुस गया. पूरा इलाका गंगा नदी के पानी के चपेट में है. रिहायशी इलाकों में पानी भरा हुआ है. UP Flood: यूपी के जिले भी बाढ़ की चपेट में हैं । बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. और आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं । कई घर डूब गए हैं.
Rahul Gandhi on Trump: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा है-ट्रंप का 50% टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है - भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने की कोशिश है.