Bihar Flood Update: Bihar के Darbhanga में अनोखा मंजर, कमर भर पानी मे सिर पर Report Card लेकर School जाते Teachers

  • 1:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

Bihar Flood Latest News: दरभंगा जिला (Darbhanga District) में बाढ़ का असर साफ साफ दिखने लगा है। जमालपुर पंचायत के भभौल गांव में देर रात कोसी के तटबंध के टूटने से सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त दिखने लगा है। आज इसी बाढ़ ग्रस्त इलाके के तिकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर मूल्यांकन करने अपने स्कूल निकल पड़े है। मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षक अपने माथे पर जांचने वाली कॉपी और हाथों में अपने चप्पल-जूते और कंधे पर अपना बैंग टांगकर जान को जोखिम में डालते हुए अपने कर्तव्य का पालन करने जाते दिख रहे है।

संबंधित वीडियो