Patna Floods: पटना में बाढ़ से लोगों का जीवन दुष्वार हो गया है. मरीन ड्राइव से सटे बिंद टोली इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है..पूरा इलाका गंगा नदी के पानी के चपेट में आ गया है..लोग घर छोड़ कर मरीन ड्राइव पर कैम्प में रह रहने को मजबूर हैं..