Syria War: सीरिया में हालात चिंताजनक हैं. विद्रोही गुटों के राजधानी दमिश्क में घुसने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़ कर भाग गए हैं. विद्रोहियों ने असद के सैनिकों को सरेंडर करने को कहा है. कई इलाकों से सैनिक भाग गए हैं. विद्रोही दमिश्क में जश्न मना रहे हैं. एपी की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि सीरियाई सरकार का पतन हो गया है, जिससे असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है.