Syria War: मस्जिदों से लेकर TV स्टेशन तक विद्रोहियों का कब्जा, कपड़े बदलकर भागे सैनिक

  • 7:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2024

Syria War: सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में विद्रोहियों का कब्‍जा हो गया है और राष्‍ट्रपति बशर अल असद एक विशेष विमान से दमिश्‍क छोड़ कर भाग गए हैं. विद्रोहियों ने असद के सैनिकों को सरेंडर करने को कहा है. कई इलाकों से सैनिक भाग गए हैं. विद्रोही दमिश्‍क में जश्‍न मना रहे हैं. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सरकार का पतन हो गया है, जिससे असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है. बताया जा रहा है कि राजधानी दमिश्क को विद्रोहियों ने अपने कब्‍जे में ले लिया है. विद्रोहियों ने देश के रक्षा मंत्रालय, पब्लिक रेडियो और टीवी स्‍टेशन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. फिलहाल विद्रोही हवाई फायरिंग कर राजधानी पर जीत का जश्न मना रहे हैं. आजादी के नारे लगा रहे हैं. 

संबंधित वीडियो