Syria Rebellions Attack: सीरिया में बशर अल-असद शासन को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां विद्रोही समूहों ने अब हमा शहर पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों ने हमा में लगी मौजूदा राष्ट्रपति बशर अल असद के पिता की मूर्ति हफेज अल असद की मूर्ति भी गिरा दी है। हमा को अलेप्पो के बाद अहम माना जाता है. सीरियाई सेना ने एलान किया कि वे हमा छोड़ चुके हैं, ताकि आम लोगों की जान बचाई जा सके. असद की आर्मी को रूस का समर्थन है, और वे लगातार विद्रोहियों पर हमले कर रहे हैं लेकिन विद्रोही लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सिर्फ एक हफ्ते में विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर नियंत्रण पाया और अब चौथे सबसे बड़े शहर पर भी कब्जा कर लिया है.