Israel Attack On Syria: दुनिया भर में इस समय 62 लाख शरणार्थी ऐसे हैं जिनका देश सीरिया है, जो बरसों पहले तुर्की से लेकर जर्मनी तक जाकर बस गए। जाना उनकी मजबूरी थी। लेकिन अब असद सरकार गई तो ज़्यादातर को देश याद आ रहा है। तुर्की से लगी सीरिया की सीमा पर ऐसे लोगं की भीड़ है जो असद सरकार के जाने के बाद अपने देश लौटना चाहते हैं। तुर्की में सीरिया के 31 लाख शरणार्थी हैं।