एक दशक से अधिक से जारी खूनी संखर्ष में सीरियन विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर अपना अधिकार जमा देश को ‘आज़ाद’ घोषित कर दिया है। दमिश्क पर कब्ज़ा करने के साथ ही राष्ट्रपति बशर अल-असाद का 13 साल लंबा राज खत्म हुआ और वह देश सीरिया छोड़कर किसी अज्ञात स्थान के लिए निकल गए हैं। Damascus पर कब्जा करने के बाद विद्रोहियों ने बंदूकें लेकर मनाया था जश्न, देखें वीडियो #Syria #SyrianRebels #BasharAlAshad #SyriaWar #SyriaNews #SerianRebels #RebelsCelebration