Syria Aleppo Rebels: ताबड़तोड़ हमले से दहला Idlib, मौत बन टूट पड़े Syria Forces

  • 1:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

जहां-तहां पड़ा मलबा, खंडहर में बदली इमारतें और जली हुई गाड़ियां..आजकल सीरिया का शहर इदलिब कुछ ऐसा ही है। Syrian Civil Defence के स्वयं सेवक आग बुझाने में लगे हुए हैं और ज़ख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को इमारतों से बाहर निकाला जा रहा है। इदलिब पर सरकारी फौज के हवाई हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 2 बच्चे हैं। 11 लोग ज़ख्मी हुए हैं।

संबंधित वीडियो