Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रो पड़ीं Hema Malini | Shubhankar Mishra

  • 8:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

Hema Malini Cries at Dharmendra Delhi Prayer Meet: इंसान की फितरत है..कोई दुश्मनी में जलता है..तो कोई अपनों से बिछड़ने पर आंसू बहाता है..खासकर अगर कोई अपना..हमेशा के लिए दूर हो जाए..दुनिया से चला जाए तो फिर कलेजे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है...ऐसा ही बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार के साथ हुआ है...24 नवंबर को धर्मेंद्र..इस दुनिया से अलविदा कह गए...लेकिन जाते जाते दो परिवारों के साथ लाखों फैंस की आंखों में आंसू दे गए...कुछ दिन पहले सनी और बॉबी देओल ने उनके 90वें जन्मदिन मनाया था..इस मौके पर फैंस को घर बुलाया...इससे पहले शोक सभा हुई..ये सब कुछ मुंबई में हुआ...अब हेमा मालिनी ने अपने धरम जी के लिए दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया..इस दौरान फिल्म जगत के अलावा कई नेताओं और मंत्री भी मौजूद थे...सभी ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी...लेकिन जब हेमा बोलने आईं..तो आंखें नम होे गईं...मानों..धर्मेंद्र की यादों के तौर पर पूरी दुनिया ठहर गई हो..रुक गई हो.. 

संबंधित वीडियो