Delhi Election Results: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, ये महाभारत का एक दृश्य है, जहां द्रौपदी की चीरहरण हो रहा है. दिल्ली चुनाव परिणाम के नतीजों के बीच इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, तब सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, वो किसी से छिपा नहीं है. इस घटना के बाद ही स्वाति मालीवाल ने खुलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रचार भी किया.