विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अबू धाबी में इस्लामिक सहयोग संगठन यानी OIC की बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन में सुषमा ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है. हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, किसी धर्म से नहीं. आतंकवाद अपनी जड़ें फैला रहा है. आतंकवाद को पनाह देना और इसकी फ़ंडिंग करना बंद हो. हालांकि, पाकिस्तान इस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से है लेकिन सुषमा स्वराज को बुलाए जान के विरोध में उसके विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी नही गए.