अयोध्या मामले में दूसरे दिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े से स्वामित्व के दस्तावेज मांगे हैं. कोर्ट ने कहा कि आपको साबित करना होगा कि आप मालिक हैं. इस पर अखाड़े ने कहा कि 1982 की एक डकैती में कई दस्तावेज चले गए हैं, जो बचे हैं उन्हें वो सुलभ कराएंगे. बता दें निर्मोही अखाड़ा राम जन्मभूमि, राम चबूतरा और सीता रसोई पर अपना हक जताया है. वहीं इस मामले पर गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.