पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने के लिए मॉनिटरिंग के लिए रिटायर्ड जस्टिस मदन बी लोकुर को नियुक्त किया है. एक सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी होगी. इन तीनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी जस्टिस लोकुर को सहयोग करेंगे. ये कमेटी फिजिकल सर्वे करेगी. एनसीसी/ एनएसएस और भारत स्काउट गाइड के लोग भी सहयोग करेंगे. याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक मोबाइल ऐप से पराली जलाने से रोकने की व्यवस्था की है. इसके जरिए तत्काल शिकायत होती है.