सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने विवादित जमीन से दावा छोड़ने की बात कही थी. साथ ही उसने कहा था कि उसको इस बात पर भी कोई आपत्ति नहीं होगी कि सरकार जमीन लेकर राम मंदिर बनाने के लिए सौंप दे. एनडीटीवी ने बुधवार को ही यह रिपोर्ट दी थी कि मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट यह बातें लिखी गई हैं. हालांकि इसी बीच खबर आने लगी है कि समझौते को लेकर सुन्नी वक्फ़ बोर्ड में मतभेद हो गया है और बोर्ड दो धड़ों में बंट गया है. इनमें से एक धड़ा जहां समझौते का समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा उसका विरोध कर रहा है. देखे रिपोर्ट.