हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक के बाद एक विवादों से घिरती जा रही है. नया विवाद समोसों से जुड़ा है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए लाए गए समोसे और केक उनके बजाय उनके सुरक्षा कर्मियों को परोस दिए गए. जिससे विवाद खड़ा हो गया और सीआईडी जांच करवा डाली. जिसमें इसे “सरकार विरोधी” कृत्य बताया गया. ये मामला 21 अक्टूबर का है. वहीं समोसे विवाद पर जब आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रश्न का जवाब देने की बजाय धन्यवाद कहाकर प्रश्न टाल दिया.