राजस्थान मिशन 2030 को लेकर NDTV राजस्थान कॉन्क्लेव आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री बिश्नोई ने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा. केंद्र सरकार 5 लाख रुपए दे रही है, जबकि राजस्थान सरकार 20 लाख रुपए दे रही है. इससे किसानों को कोई चिंता नहीं होगी. इसके अलावा, किसानों को 10 लाख रुपए का बीमा भी दिया जा रहा है. ऐसे में किसी को ऑपरेशन कराना है, या घायल का इलाज कराना है, वे सभी फ्री में अस्पताल में जाकर करवा सकते हैं. अब लोगों को इलाज के लिए पैसे की टेंशन नहीं लेनी होती है.'