सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा था कि सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल है. उस पर कोई कंट्रोल नहीं है. जिधर मर्जी उधर उसका डायरेक्शन हो सकता है. बीजेपी, जिसे वे अपना माई-बाप कहते थे, उसे अब चोर कहने लगे. फिर कांग्रेस में चले गए. उन्होंने आठ-दस डायलॉग रट रखे हैं. वही डायलॉग वे हर जगह बोलते हैं. उन्हीं से वे सोनिया गांधी को खुश कर लेते हैं, और उन्हीं से पहले मोदी साहब को खुश किया था.