Sri Akal Takht Sahib: तनखैया घोषित की गई सिख हस्तियों की लिस्ट बहुत लंबी है... कुल मिलाकर तनखैया घोषित करने का मक़सद अपनी ग़लतियों का पश्चाताप करना है... विनम्रता से अपनी ग़लती स्वीकार करना है... तनख़ा यानी सज़ा ख़त्म होने पर तनखैया को एक अरदास के बाद माफ़ कर दिया जाता है... अगर कोई सज़ा काटने को तैयार नहीं होता तो उसे सिख धर्म से बाहर किया जा सकता है...