Anxiety के बारे में आपने काफ़ी पढ़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Manxiety Attack क्या होता है। महिलाओं के मुक़ाबले पुरुषों में बेचैनी और तनाव कहीं ज़्यादा है लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक़ आत्महत्या करने वालों में से 75% पुरुष हैं। भारत में आत्महत्या की दर 1978 में 6.3 प्रति लाख से बढ़कर आज 12.4 प्रति लाख हो गई है। पुरुषों के अंदर ये बेचैनी क्या है जो तनाव और डिप्रेशन की शक्ल में सामने आ रही है।