Next Generation: भारत में हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम को मानतें हैं. हम एक दुनिया एक परिवार की बात को मानते हैं लेकिन आज हमारे परिवार टूट रहे हैं. परिवार साथ रहनें के बजाए अलग हो रहा है. माता पिता से बच्चे, बच्चों से माता पिता, भाई से भाई, पति से पत्नी, अदालत में भी एक ऐसे मामला पहुंचा तो पूछा गया क्या कि इस वक्त परिवार की सोच खत्म हो रही है. तो हम लोग क्यों बिखर रहे हैं?