NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में चार्ज ज़ोन के फाउंडर और CEO कार्तिकेय हरियानी ने भारत के बढ़ते EV इकोसिस्टम पर खुलकर बात की! 2017 में शुरू हुआ चार्ज ज़ोन अब 14,000+ चार्जिंग पॉइंट्स के साथ देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क है, जो कार, बस और ट्रक के लिए हाई-स्पीड चार्जिंग कॉरिडोर बना रहा है। कार्तिकेय ने कहा, "रेंज एंग्जाइटी अब अतीत की बात है, जाइए और इलेक्ट्रिक कार खरीदिए!" EV मेकर्स, चार्जिंग नेटवर्क और सरकार की साझेदारी से भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।