फिदायीन हमला या साजिश?Masood Azhar की बहन ने करवाया ये हमला?

  • 3:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2025

 

Delhi Blast: यह पूरा मामला आतंकी संगठन Jaish-e-Mohammed के एक बड़े मॉड्यूल का हिस्सा है. इस मॉड्यूल के 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें एक और महिला डॉक्टर, शाहीना भी शामिल है, जिसे Faridabad से गिरफ्तार किया गया. डॉक्टर शाहीना को जैश ने भारत में अपनी महिला विंग 'Jamaat ul Mominat' की कमान सौंपी थी और उसका काम महिला रिक्रूटमेंट करना था. यह विंग सीधे तौर पर जैश सरगना Masood Azhar की बहन सादिया अजहर को रिपोर्ट करती थी, जो Pakistan में जैश की महिला Wing की हेड है. सादिया का पति यूसुफ अजहर Kandahar Hijack का Mastermind था. फिलहाल, Delhi Police इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक उनका इस ब्लास्ट से सीधा कनेक्शन नहीं मिला है.

संबंधित वीडियो