नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर NDTV ने गृह राज्य मंत्री जीके रेड्डी से बात की. रेड्डी ने कहा कि जो छात्र इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें पहले इस कानून को लेकर पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां इस कानून को लेकर गलत सूचना फैला रही है. गृह राज्य मंत्री ने इस कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस बेहतर काम कर रही है.