मुकाबला: घर खरीदारों का संघर्ष, आखिर करें तो करें क्‍या

  • 36:21
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2017
यूपी में अखिलेश यादव की सरकार हारकर चली गई और बीजेपी की सरकार आ गई. सत्ता पलट गई, देश की सत्ता भी पलट गई लेकिन घर खरीदारों का नसीब नहीं बदला. और बिल्‍डर्स अपने वादों पर खरे नहीं उतरे. अब स्थिति यह है कि बिल्‍डर्स इन्‍सॉल्‍वेंसी के लिए फाइल कर रहे हैं. ऐसे में घर खरीदारों के सामने मुश्किल आ गई है कि वो आखिर करें क्‍या.

संबंधित वीडियो