सरियों के 70% सैंपल नाकाम रहे

  • 2:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2018
इमारतों के गिरने की कहानी आपके लिए नई नहीं. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में हर साल सैंकड़ों लोग इसमें अपनी जान गंवाते हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण सरियों का भी है. अब एक जांच में सामने आया है कि सरियों के लिए गये सैंपल में 70% टेस्ट में फेल हो गए.