हम लोग : क्‍या RERA से घर खरीदारों को मिलेगी राहत?

रेरा कानून यानी रियल एस्टेट नियममन एवं विकास अधिनियम लागू हो चुका है. राज्‍यों ने सरकार के बनाए मॉडल पर जो कानून बनाए हैं उनके बारे में रिपोर्ट अच्‍छी नहीं है. कई राज्‍यों में ऐसी गुंजाइश भी छोड़ी गई है कि बिल्‍डर अभी भी बच सकते हैं. तो क्‍या रेरा से घर खरीदारों को राहत मिलेगी? हमलोग में देखिए इसी विषय पर चर्चा.

संबंधित वीडियो