मध्यप्रदेश में 12 अप्रैल को कोविड के चलते लॉकडाउन लगा था. लंबे वक्त के बाद भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में लॉकडाउन खुलने लगा है. व्यापारियों को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो अपनी दुकानों का ताला खुलने से पहले दुनिया को छोड़कर चले गए. लालू बाथम अंबाह शहर के परेड चौराहे पर गोल गप्पे का ठेला लगाकर अपने परिवार को चला रहे थे. लॉकडाउन की वजह से काम बंद था. कई महीनों से मकान का किराया तक नहीं दे पाए थे. आखिरकार उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी.