पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिला. Sensex शुरुआती कारोबार में 900 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि Nifty 50 240 अंक से ज्यादा गिरा था. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 426 अंक टूटकर 79,924 लेवल पर क्लोज हुआ और निफ्टी 108 अंक से ज्यादा गिरकर 24,324 अंक पर बंद हुआ. Sensex के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही. बाकी के सभी शेयर लाल निशान पर थे.